Skip to content

QR Code Generate kaise karte hai Offline in beginner

हेल्लो, कैसे है आप सभी क्या आप QR Code के बारे में जानते है. ये क्या होता है? QR Code Generate कैसे होता है? क्या हम इसे बना सकते है. क्या ये Online बनता है या Offline…?

QR Code Generate

अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दे ये वही कोड है जिसे Shoping के बाद Scan करके हमसे Payment लिया जाता है और भी इसके बहुत से उपयोग है. तो चलिए इसके बारे में और जानते है.

 Note:  QR Code Generate के लिए केवल laptop या Desktop ही उपयोग में ले सकते है.

QR Code क्या है  ये काम  कैसे करता है

QR Code ये एक प्रकार का code होता है. इसे इमेज में save किया जाता है. क्यों की इसका उपयोग
Information Transfar के लिए किया जाता है. और ये Information स्कैन करने से मिल जाती है.

QR Code यह एक Image होता है. लेकिन इसका Format image से बहुत ही अलग होता है

इसके अन्दर हम किसी भी प्रकार का डाटा को store कर सकते है. जैसे Text, Url, Email, Sms, VCard, Facebook, Twitter, Wifi, Phone, Youtube इत्यादि डाटा के लिए QR Code Generate कर सकते  है.

QR Code कैसे बनता है

QR Code को बनाने के 2 तरीके है

  • Online (ऑनलाइन) 
  • Offline (ऑफलाइन) 

 1. Online   ये एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम बिना किसी सॉफ्टवेर का प्रयोग किये हुवे QR Code Generate free में कर सकते है. लेकिन इसमें आपको प्रोब्लम भी हो सकती है. क्यों की इसमें internet की जरूरत पड़ती है.

अगर आप google पे Search करते है QR Code Generate online तो आपको बहुत ही ज्यादा results (Website) देखने को मिलेंगे. जिसकी मदत से QR Generate कर पाएंगे.

 2. Offline   ये सबसे बढ़िया तरीका है QR Code Generate करने का. क्युकी यह ऑफलाइन होने के साथ-साथ free है.

अगर आपको QR Code Generate करना जरुरी है और Internet काम करना बंद कर दे तो वह ऑफलाइन ही कम आएगा. अगर आप चाहते है इसका Primium software को use करना तो आप इसे खरीद भी सकते है.

Offline QR Code के 2 software ऐसे है जो बिल्कुल free होने के साथ-साथ size में भी कम है

✪ QR Code Studio – यह QR के लिए एक free software है जिसे Google पे Search करके आप डाउनलोड कर सकते है 

Free Download

QR Code Generate

✪ Barcode Generator – यह भी एक free software ही है लेकिन आप इसे Microsoft Store से Download कर सकते है.

QR Code Generate

Online हो या Offline सभी का काम तो एक ही है लेकिन करने का तरीका अलग अलग है. किसी में ज्यादा feature अलग-अलग होते है. आपको जो अच्छा लगे आप उसका use कर सकते है.

अगर आपका किसी प्रकार की कोई भी सवाल है तो आप comment करके जरुर बताये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *