Skip to content

Online File Share Kaise Karen | File Sharing ke liye Top 10 Website 2021

Online File Share Kaise Karen या File Sharing ke liye Top 10 Website कौन कौन से है. क्या आप जानते है की Online File Share Kaise Karen या Online File share kaise karte है.

फाइल शेयर करने के बहुत सारे तरीके है जो लगभग हम सभी जानते है जैसे – ब्लूटूथ का उपयोग करके एक फ़ोन से दुसरे फ़ोन में file ट्रान्सफर करना या किस app में माध्यम से file ट्रान्सफर करना इत्यादि तरीके है जो लगभग हम सभी जानते है.

लेकिन यह तरीके तभी कार्य करते है जब हम जिसे file शेयर करते है वह हमारे पास में हो तब उसे file शेयर कर सकते है. क्या हो अगर हम जिसे file भेज रहे है वह किसी दुसरे शहर में हो और file की साइज़ 1GB, 2GB या 3GB हो या उससे अधिक हो तो उसे हम कैसे भेज सकते है.

आज हम सीखेंगे की Online File Share Kaise Karen या Online File share kaise karte है Online File Sharing ke liye Top 10 Website कौन-कौन से है जिसका उपयोग करके हम online file share कर सकते है.

Online File Share Kaise Karen

online File Share Kaise karen

अगर आप भी चाहते है की online File Share Kaise karen तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़े, आप इस लेख को पढ़ कर किसी को भी कितनी भी बड़ी file share कर सकते है इसी कार्य के लिए कुछ चर्चित वेबसाइट है जिसके उपयोग से हम online File Share कर सकते है.

तो चलिए जानते है की File Sharing ke liye Top 10 Website कौन-कौन से है तथा File Sharing ke liye Top 10 Website से कैसे file share करते है.

  1. Easyupload.io
  2. WeTransfer
  3. Send Anywhare
  4. Filetransfer.io
  5. Google Drive
  6. One Drive
  7. Media Fire
  8. Box
  9. Mega

1 – Easyupload.io

online File Share Kaise karen
Online File Share Kaise Karen free me

Easyupload से online File Share Kaise karen file share करने के लिए यह सबसे बेहतरीन तरीका है यह फ्री के साथ-साथ पेड भी है अगर आपकी file 10GB से कम है तो आप फ्री का इस्तेमाल कर सकते है. फ्री में 10GB तक का file share कर सकते है जिसकी मौजूदगी केवल 30 दिन तक होती है.

अगर आप कोई file share करते है तो वह फ्री सर्विस के साथ 30 दिन तक मौजूद रहता है उसके बाद वह अपने आप डिलीट हो जाता है अगर पेड सर्विस का इस्तेमाल करते है तो उसमे file डिलीट होने का कोई समय सीमा नहीं होता है.

अगर हम फ्री सर्विस का इस्तेमाल करते है तो हम file अपलोड करते समय यह सुनिश्चित कर सकते है की हमारे द्वारा अपलोड की गए file कितने दिन में Expire होगा जैसे 1 दिन, 7 दिन, 15 दिन या फिर 30 दिन.

अगर हम चाहते है की file प्राइवेट रहे तो उसमे password लगा सकते है, ध्यान रखे बिना password के file share करते है तो उसे कोई भी आपके द्वारा भेजे गये लिंक से डाउनलोड कर सकता है.

Easyupload.io के फायदे & फीचर :-

  • फ्री में 10GB तक के file share कर सकते है
  • File को link के माध्यम से शेयर कर सकते है
  • किसी भी file में password लगा सकते है
  • बिना लॉग इन किये फ्री में इस्तेमाल कर सकते है
  • यह एक Cloud स्टोरेज है

2 – Wetransfer

online File Share Kaise karen
Online File Share Kaise Karen free me

Wetransfer से online File Share Kaise karen File Share करने के लिए wetransfer भी एक बेहतरीन तरीका है इसमें 2GB तक के file आसानी से शेयर कर सकते है इसके फ्री तथा पेड़ दोनों सर्विस उपलब्ध है.

इसमें file share करते समय अपना मेसेज भी शेयर कर सकते है, इसके अलावा अगर कोई file email में माध्यम से शेयर करना है तो वह भी कर सकते है इसके लिए हमें केवल email भरना है जिसे हम share करना चाहते है.

अगर email के माध्यम से share नहीं करना चाहते है तो वह भी कर सकते है इसमें एक लिंक मिलेगा जिसपे क्लिक करने file को डाउनलोड किया जा सकता है.

Easyupload.io के फायदे & फीचर:-

  • इसमें 2GB तक के file आसानी से शेयर कर सकते है
  • इसका इस्तेमाल फ्री में भी कर सकते है
  • इसमें file share करते समय password लगाना चाहते है तो ये फ्री नहीं है
  • link से भी file share कर सकते है
  • इसमें डाटा save करने के लिए स्टोरेज भी है लेकिन ये पेड में उपलब्ध है

3 – Send anywhare

online File Share Kaise karen
Online File Share Kaise Karen free me

Send anywhare से online File Share Kaise karen Send Anywhare से file share करना बिल्कुल आसान है Send Anywhare का सबसे खास बात ये है की आप जितनी बड़ी file शेयर करना चाहते उसे शेयर कर सकते है.

जब आप Send Anywhare से file share करते है तो send पे क्लीक करने के बाद एक code मिलता है, आप जिसे भी send कर रहे है उसे केवल वह code बताना है वह केवल Send Anywhare वेबसाइट पे जाकर code डालेगा उसे file डाउनलोड होने लगेगी.

Send Anywhare के फायदे & फीचर :-

  • इसमें file share करने की कोई लिमिट नहीं है
  • file share करते समय पासवर्ड नहीं लगा सकते है
  • file share करने के बाद जो उसे डाउनलोड करना चाहता है उसे 10 मिनट के अन्दर code डाल कर डाउनलोड करना होता है.
  • इसके माध्यम से किसी प्रकार के file share कर सकते है

4 – Filetransfer.io

online File Share Kaise karen
Online File Share Kaise Karen free me

Filetransfer.io से online File Share Kaise karen इसका उपयोग करना बहुत ही आसान है इसका नाम ही है filetransfer इससे आप यह समझ सकते है की इसका उपयोग केवल file ट्रान्सफर करने के लिए किया जाता है.

इसकी सबसे खास बात ये है की इसमें 100GB का स्टोरेज बिल्कुल फ्री में मिलता है. स्टोरेज का लाभ लेने के लिए आपको केवल अकाउंट बनाने की आवश्यकता है उसके बाद फ्री स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकते है.

File share करने के लिए केवल Send File पे क्लिक करना है उसके बाद एक link मिलेगा जिसके माध्यम से file share कर सकते है. अगर आप चाहे तो डायरेक्ट email से भी लिंक शेयर कर सकते है send करने वाले प्रत्येक file 6GB या उससे कम होना चाहिए.

Filetransfer.io के फायदे & फीचर :-

  • इसका उपयोग फ्री में कर सकते है हालाँकि यह पेड भी उपलब्ध है
  • इसमें 100GB तक के डाटा को store कर सकते है
  • आप जो file share करते है और जो लिंक प्राप्त होती है वह 21 दिन बाद अपने आप समाप्त हो जाता है
  • एक लिंक से एक file को 50 बार डाउनलोड कर सकते है
  • file share करते समय एंटीवायरस जांच की जाती है

5 – Google drive

online File Share Kaise karen
Online File Share Kaise Karen

Google Drive से online File Share Kaise karen यह गूगल का एक प्रकार का स्टोरेज सर्विस है इसका उपयोग 2018 में 100 करोड़ से ज्यादा कर चुके थे, इसकी सबसे खास बात ये है की इसको फ्री में बिना किये पैसे दिए 15GB तक इस्तेमाल कर सकते है.

15GB स्टोरेज को लाइफ टाइम के लिए इस्तेमाल कर सकते है इसकी कोई Expiry Date नहीं है यही कारण है की Google Drive का उपयोग ज्यादा किया जाता है.

यह फ्री तथा पेड दोनों उपलब्ध है लेकिन 90% लोग फ्री में इस्तेमाल करते है Google Drive का वेबसाइट के साथ-साथ app भी उपलब्ध है. और यह app हम सभी के मोबाइल में उपलब्ध है इसका इस्तेमाल करके हम फ्री में file share कर सकते है.

Google Drive के फायदे & फीचर :-

  • इसे Google द्वारा बिकसित किया गया है
  • इसमें फ्री में 15GB तक फ्री स्टोरेज मिलता है
  • Life Time अपने डाटा को save कर सकते है
  • लिंक के माध्यम से file share कर सकते है
  • बिना gmail के इसे इस्तेमाल नहीं कर सकते है
  • इसमें Recycle Bin मौजूद है जिसकी मदत से डिलीट file वापस प्राप्त कर सकते है

6 – One Drive

online File Share Kaise karen
online File Share Kaise karen

One Drive से online File Share Kaise karen ये भी बिल्कुल Google Drive की तरह काम करता है लेकिन यह Microsoft का एक क्लाउड स्टोरेज सर्विस है इसमें केवल 5GB तक का फ्री स्टोरेज मिलता है.

इसमें भी file अपलोड करके share कर सकते है, यह वेबसाइट के साथ-साथ app पे काम करता है One Drive app को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है. इसमें अपलोड file की कोई Expiry Date नहीं है.

यह फ्री तथा पेड दोनों ही उपलब्ध है फ्री में केवल 5GB क्लाउड स्टोरेज मिलता है जिसमे file अपलोड करके रख सकते है तथा share भी कर सकते है.

One Drive के फायदे & फीचर :-

  • इसे Microsoft द्वारा बिकसित किया गया है
  • इसमें 5GB क्लाउड स्टोरेज मिलता है
  • इसमें file डिलीट होने की कोई Expiry Date नहीं होता है
  • इसमें link द्वारा file share किया जाता है
  • इसमें Recycle Bin मौजूद है जिसकी मदत से डिलीट file वापस प्राप्त कर सकते है

7 – Media Fire

online File Share Kaise karen
Online File Share Kaise Karen free me

Media Fire से online File Share Kaise karen यह भी एक बेतरीन बिकल्प है file अपलोड करने तथा file share करने का यह एक प्रकार का स्टोरेज है जो file अपलोड करने तथा file share करने का फीचर देता है.

इसमें फ्री अकाउंट के केवल 10GB स्टोरेज मिलता है जिसका इस्तेमाल करके file शेयर कर सकते है, इसमें अपलोड किये file की कोई Expiry Date नहीं है. जब तक खुद से file डिलीट ना करे तब तक डिलीट नही होता है.

इसके फ्री तथा पेड दोनों ही उपलब्ध है इस अपनी आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल कर सकते है इसे केवल लिंक के माध्यम से share कर सकते है.

हर महीने, 150 मिलियन से अधिक लोग अपने सभी व्यक्तिगत और व्यावसायिक डेटा को Media Fire अपलोड तथा डाउनलोड करते है.

Media Fire के फायदे & फीचर :-

  • Media Fire में 10GB स्टोरेज फ्री में मिलता है
  • प्रति file केवल 4GB अपलोड तथा शेयर कर सकते है
  • इसमें file लिंक के माध्यम से शेयर करते है
  • बिना login किये इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते है
  • इसमें असीमित बैंडविड्थ और डाउनलोड की सुबिधा मिलती है

8 – Box

online File Share Kaise karen
online File Share Kaise karen

Box से online File Share Kaise karen इसे भी file share करने के लिए तथा file store करने के लिए बनाया गया है. यह एक प्रकार का स्टोरेज है जिसका इस्तेमाल file तथा डाटा को store करने के लिए किया जाता है.

इसमें file अपलोड करके शेयर भी कर सकते है इसमें 10GB तक स्टोरेज फ्री में मिलता है इसके लिए हमें किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं देना होता है.

यह फ्री के साथ-साथ पेड भी है इसमें file के साथ-साथ फोल्डर भी शेयर कर सकते है इस लिए यह बाकि सब से अलग है.

Box के फायदे & फीचर :-

  • इसमें केवल 10GB तक का स्टोरेज ही फ्री में मिलता है
  • 250MB प्रति file अपलोड कर सकते है
  • इसमें file के साथ-साथ folder भी शेयर कर सकते है
  • link की मदत से file share करते है
  • इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले login करना पड़ता है

9 – Mega

online File Share Kaise karen
Online File Share Kaise Karen

Mega से online File Share Kaise karen Mega भी एक क्लाउड आधारित स्टोरेज है जिसका इस्तेमाल file अपलोड करने तथा शेयर करने के लिए किया जाता है. इसमें अकाउंट बनाने के बाद 20GB स्टोरेज फ्री मिलता है.

Mega का इस्तेमाल वेबसाइट अथवा app से भी कर सकते है यह फ्री के साथ-साथ पेड भी उपलब्ध है इसका पेड प्लान अन्य से काफी ज्यादा सस्ता है.

Mega से file share करने के लिए सबसे पहले file को मेगा पे अपलोड करे उसके बाद वहा से link copy करे और उसे शेयर करे. इस तरह से Mega का उपयोग करके file share कर सकते है.

Mega के फायदे & फीचर :-

  • इसमें 20GB तक फ्री स्टोरेज मिलता है
  • इसका इस्तेमाल करने के लिए login करना अनिवार्य है
  • इसमें अपलोड किये सभी file का link create होता है जिसकी मदत से शेयर करते है
  • अपलोड किये हुए file की कोई Expiry Date नहीं होती है

10 – Sync

online File Share Kaise karen
Online File Share Kaise Karen

Sync.com से online File Share Kaise karen सिंक से अपनी file share करना चाहते है तो यह भी बहोत आसान है. इसके लिए सिंक पे अकाउंट बनाना पड़ेगा उसके बाद सिंक का उपयोग कर सकते है.

सिंक के फ्री प्लान में केवल 5GB तक डाटा store तथा शेयर कर सकते है और सबसे अच्छी बात यह है कि सिंक एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आपकी गोपनीयता की रक्षा करता है तथा यह सुनिश्चित करता है कि क्लाउड में आपका डेटा सुरक्षित और 100% निजी है.

सिंक से file शेयर करने के लिए सबसे पहले file को अपलोड करना होता है फिर उस file को लिंक के माध्यम से शेयर करना होता है.

sync के फायदे & फीचर :-

  • इसमें केवल 5GB तक का स्टोरेज ही फ्री में मिलता है
  • बिना login किये हम file शेयर नहीं कर सकते है
  • इसमें अपलोड किए file की कोई Expiry Date नहीं होती है
  • इसके लिंक के माध्यम से शेयर कर सकते है

Conclustio निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने यह सिखा की Online File Share Kaise Karen या File Sharing ke liye Top 10 Website कौन कौन से है

उम्मीद करता हु यह लेख आपको पसंद आया होगा अगर इस लेख से आपको कुछ नया सिखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और उन्हें भी बताये की Online File Share Kaise Karen.

इस लेख के बारे में अगर कोई सवाल पूछना चाहते हो या कोई सुझाव देना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये, आपके एक कमेंट से हमें कुछ नया सिखने का मौका मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *