Skip to content

Helo App क्या है ? हेलो ऐप्प से पैसे कैसे कमाए

Helo App क्या है ? और Helo App से पैसे कैसे कमाए – हर दिन मोबाइल यूजर के लिए ऐसा-ऐसा App आ रहा है जिससे हम मनोरंजन करने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते है Helo App उन्ही में से एक है जो बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो रहा है.

अगर मनोरंजन के साथ-साथ पैसे कमाना चाहते है तो Helo App क्या है और Helo App से पैसे कैसे कमाए इस लेख को पूरा पढ़े. इसकी मदत से हम घर बैठे बहुत ही आसानी से Helo App की मदत से पैसे कमा सकते है.

Helo App क्या है helo app se paise kaise kamaye

Helo App एक Social Media Platform है जिसका उपयोग केवल Android और IOS यूजर ही कर सकते है. इसे India में कुल 14 भाषाओ में में इस्तेमाल किया जाता है. जैसे – हिंदी, தமிழ், తెలుగు, മലയാളം, मराठी, ਪੰਜਾਬੀ, ગુજરાતી, ಕನ್ನಡ, বাংলা, ଓଡ଼ିଆ, অসমীয়া, भोजपुरी, हरियाणवी और राजस्थानी सामिल है.

Halo App का मुख्य उद्देश्य लोगों को एक साथ लाना, अपनी भाषा में सामग्री बनाना और साझा करना और व्यापक समुदाय से जोड़ना है. इसे अभी तक 2 million+ से ज्यादा लोगो ने अपना Review दिया है और 100 million+ से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है.

Helo App का इस्तेमाल करने के लिए किसी प्रकार की कोई अकाउंट बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है इसे हम केवल अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके मनोरंजन का आनंद ले सकते है.

इसके आलावा अगर हम किसी फोटो या विडियो के ऊपर comment करना चाहे या helo से पैसे कमाना चाहे तो इसके लिए अकाउंट बनाना जरुरी है.

Helo App फीचर

हेलो ऐप्प के कुछ खास फीचर जिसे लोगो द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है ये कुछ इस प्रकार है. Helo official site

  • हेलो ऐप्प पर मनोरंजन के लिए कमेडी विडियो, चुटकुले, Whatsapp status, हिंदी शायरी, इंग्लिश शायरी और न्यूज़ भी पढ़ सकते है.
  • हेलो ऐप्प पर आप कभी भी खुद को एंटरटेन कर सकते है वायरल विडियो तथा ट्रेंडिंग न्यूज़ पढ़ कर.
  • हेलो ऐप्प पर हमें अनेको प्रकार के केटेगरी देखने को मिलती है जैसे – Funny, Cricket, Stars, Love, Shows, Lifestyle, Fashion, Education, Technology तथा इत्यादि केटेगरी उपलब्ध है.
  • हेलो ऐप्प दिख रहे किसी भी फोटो या विडियो पर comment करने के साथ-साथ उसे डाउनलोड भी कर सकते है.
  • हेलो ऐप्प पर दिख रहे किसी भी फोटो या विडियो को डायरेक्ट अपने दोस्तों के साथ Whatsapp पर share कर सकते है.
  • हेलो ऐप्प पर Facebook और instagram की तरह ही पोल्ल बना सकते है.

Helo App Download कैसे करें

हेलो ऐप्प केवल Android तथा Apple उसे के लिए बनाया गया है. अगर आप Android फ़ोन का इस्तेमाल करते है तो निचे दिए गये Download Android के बटन पे क्लिक करके डाउनलोड करे.

Download Helo App Android

हेलो ऐप्प डाउनलोड करने के लिए निचे दिए डाउनलोड के बटन के क्लिक करें ये केवल Android यूजर के लिए है.

अगर आप Apple IOS का इस्तेमाल करते है तो आप Download IOS के बटन पे क्लिक करके अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है इसके लिए डाउनलोड ISO पे क्लिक करे.

Download Helo App (Apple IOS)

हेलो ऐप्प डाउनलोड करने के लिए निचे दिए डाउनलोड के बटन के क्लिक करें ये केवल Apple IOS यूजर के लिए है.

Helo app लैपटॉप से कैसे चलाये

हेलो ऐप्प को लैपटॉप या डेस्कटॉप में इनस्टॉल करने के लिए हमें कुछ app इंस्टालर की आवश्यकता पड़ती है जैसे Nox Player, Memu Emulator, Bluestacks इसकी मदत से किसी भी एंड्राइड app या game को अपने डेस्कटॉप तथा लैपटॉप में आसानी से इनस्टॉल कर सकते है.

Helo App Account कैसे बनाए

हेलो ऐप्प में अकाउंट बनाने के लिए हमे Mobile No. Gmail Id, Tiktok Id, Facebook Id तथा Twitter से अकाउंट बना सकते है. अकाउंट बनाने की प्रक्रिया में केवल कुछ सेकंड्स ही लगेंगे लॉग इन पेज कुछ इस प्रकार से दीखता है.

helo app क्या है
helo app क्या है
  • अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें.
  • अब अपना मोबाइल नंबर डाले.
  • अब Next के बटन पे क्लिक करें.
  • अब मोबाइल नंबर पे प्राप्त मेसेज में दिया दया OTP (Code) डाले और कंफ़र्म करें.
  • अपना जन्म तिथि (Date of Birth) डाले
  • अब आप सफलता पूर्वक अपने Helo App में Login कर दिया गया है.

Helo app se paise kaise kamaye

अब तो आप जान गये होंगे की Helo app क्या है. चलिए अब जानते है की helo app se paise kaise kamaye. सफलता पूर्वक अकाउंट बनाने के बाद कुछ seps की मदत से हम पैसे कमा सकते है. निचे दिए स्टेप्स को देखे.

1. हेलो ऐप्प का डैशबोर्ड कुछ इस प्रकार दिखेगा. इसमें बाये तरफ ऊपर पैसे (₹) के आइकॉन पे क्लिक करें.

2. अब आप Referral में CTYBGLD कोड डाले अब आपको 1 रुपया दिखने लगेगा. इसे आप अपने paytm, UPI, या बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है.

ज्यादा पैसे कामने के लिए अपने दोस्तों के whatsapp पे shareकरें इससे आपको 350 रुपया मिलेगा. share करने के लिए Invite Now पे क्लिक करें.

Earn पैसे को अपने paytm में भेजने के लिए My Earning पे क्लिक करें उसके बाद Withdraw के बटन पे क्लिक करे अपना paytm नंबर डाले और ट्रान्सफर पे क्लिक करे. 1 या 2 सेकेंड के बाद paytm में ट्रान्सफर हो जायेगा.

ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए अपने सभी दोस्तों के साथ helo app को share करे. जब वह इस ऐप्प को इनस्टॉल करते है उसके तुरंत बाद आपके हेलो ऐप्प अकाउंट में 5 रूपये क्रेडिट हो जायेंगे. जब आपका दोस्त हेलो ऐप्प को लगातार 30 दिनों तक इस्तेमाल करते है तो आको पुरे 350 रूपये मिल जाते है.

350 एक साथ नहीं मिलते है यह प्रत्येक दिन थोडा थोडा करके आपके Helo App के अकाउंट में मिलते रहते है.

Helo App Daily Check-in Coins

बिना share किये भी हेलो ऐप्प से पैसे कमाए जा सकते है केवल ऐप्प का इस्तेमाल करके. अगर हम प्रत्येक दिन helo app का इस्तेमाल करते है तो हमें कुछ Coins मिलते है जिन्हें रूपये बदला जा सकता है. इस प्रकार मनोरंजन के साथ साथ पैसे कमा सकते है.

Conclusion (निष्कर्ष)

इस लेख में हमने ये जाना की Helo app क्या है तथा Helo app se paise kaise kamaye अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ share जरुर करे. ताकि वह भी हेलो ऐप्प से पैसे कम सके और helo app se paise kaise kamaye इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सके की helo app क्या है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *