क्या आप website के बारे में जानते है ? website क्या होता है ये काम कैसे करता है website कैसे बनाते है . wordpress.com पे free website कैसे बनाते है. अगर आपको free में website बनाना है तो पूरा पढ़िए.
Website kya hai
अगर हमें website बनाना है तो सबसे website के बारे में जानना बहुत ही जरुरी है. अगर साधारण शब्दों में आपको बताये तो ‘WEB’ शब्द “वर्ल्ड वाइड वेब” से संबंधित है, जो परस्पर सर्वरों का एक संग्रह है। और सर्वर पर डेटा HTML में स्वरूपित किया जाता है जिसे HTTP का उपयोग करके एक्सेस किया जा सकता है.
और site का मतलब होता है एक बेस या स्थान. web+site = website होता है एक ऐसा platform जो user हो online आने में हेल्प करे उसे website कहते है.




Website कैसे बनाते है.
Website बनाने के बहुत से तरीके है. जिसका प्रयोग करके हम website बना सकते है. free website बनाने के लिए wordpress.com , blogger.com, wix.com इत्यादि का उपयोग करके free website बना सकते है.
Free Website free website बनाने के लिए कुछ paid platform है जिनका उपयोग करके free website बना सकते है. 1. wordpress.com 2. Blogger.com 3. Wix.com | Paid Website Paid website बनाने के लिए paid platform है जिनका उपयोग करके एक प्रोफेसनल website बना सकते है. 1. WordPress.org 2. Wix.com 3. Joomla |
WordPress.com (free website)
Free website बनाने का लिए wordpress.com एक आसन तरीका है जिसकी मदत से हम free website बना सकते है. इसके लिए wordpress.com पे क्लिक करे
wordpress website ओपन होने के बाद Get Started पे क्लिक करे और अपना Name, last name, email, password भरने के बाद create your account पे क्लिक करे. next step में अपने blog का नाम डाले और url select करे.
और next पे क्लिक करे अब अपना plan select करे जो आप use करना चाहते है. free के लिए free पे क्लिक करे. Blogs and personal site पे क्लिक करे. अपना थीम select करे done पे क्लिक करे.
अब आप website का use कर सकते है. visit site पे क्लिक करे अपने website को देखे.
Note – WordPress paid के मुकाबले free में ज्यादा feature नहीं मिलेंगे. अधिक feature के लिए paid plan को select करे.
wordpress.com step 2 wordpress free website step 3 wordpress free website step 4 wordpress free website step 5 wordpress free website step 6 wordpress free website step 7 wordpress free website complite your website
किसी भी प्रकार के सवाल के लिए comment जरुर करे
Thanks, Love from Pakistan keep it up bro
Welcome Bro… Thanku