Skip to content

Fm Whatsapp Download Kaise Kare latest version 2021

Fm Whatsapp Download Kaise Kare – Fm Whatsapp के बारे अधिकतर लोग नहीं जानते है लेकिन बहुत लोग ऐसे भी जो Fm Whatsapp का खूब उपयोग करते है. हो सकता है आपने भी कभी Fm Whatsapp का नाम सुना हो या नहीं भी सुना हो

भारत के आबादी का एक बड़ा हिस्सा whatsapp का इस्तेमाल करता है जिनमे हम सभी सामिल है ऑफिसियल whatsapp में ज्यादा फीचर नहीं होते है, कभी न कभी हम सभी के मन में ऐसा ख्याल जरुर आया होगा की अगर wahtsapp में ज्यादा फीचर होते तो whatsapp का इस्तेमाल करने में मजा आ जाता.

Internet पे Whatsapp के जैसे अनेको app मौजूद है जो बिलकुल फ्री में एडवांस फीचर का मजा देती है इन्ही में से एक है Fm Whatsapp जिसके इस्तेमाल करके हम एक बेहतरीन फीचर का आनंद ले सकते है.

Fm Whatsapp में ऑफिसियल whatsapp से कही ज्यादा फीचर मौजूद है जिसे चलाने के बाद wahtsapp का मजा दोगुना हो जायेगा.

अगर आप भी चाहते है की फ्री में ज्यादा फीचर वाले whatsapp का इस्तेमाल करे तो इस लेख को पूरा जरुर पड़े. आज के इस लेख में हम जानेंगे की Fm Whatsapp क्या है तथा Fm Whatsapp Download Kaise Kare ?

Fm Whatsapp क्या है

Fm Whatsapp Download Kaise Kare
Fm Whatsapp Download Kaise Kare

FM Whatsapp बिल्कुल ऑफिसियल Whatsapp की तरह ही एक Messenger app है जो official Whatsapp का एक MOD APK हैं जिसको आप Whatsapp की तरह की इस्तेमाल कर सकते है इए ऑफिसियल whatsapp से अलग इस लिए है की इसमें ऑफिसियल Whatsapp से ज्यादा फीचर दिए गये हैं.

FM whatsapp में ऑफिसियल Whatsapp से कही ज्यादा और काफी बेहतरीन फीचर दिए गये हैं इस app में प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है इसमें आपको hide last seen, Hide blue ticks, Chat Lock Feature जैसे फीचर दिए गये हैं.

FM Whatsapp एक ऐसा Mod whatsapp app है जो उपयोगी सुविधाएँ प्रदान करता है जो ऑफिसियल ऐप में मौजूद नहीं हैं इस app में किसी प्रकार का कोई बग नहीं है.

Fm Whatsapp Download Kaise Kare

Fm Whatsapp Download Kaise Kare

Fm whatsapp को डाउनलोड करना उतना आसान नहीं है जितना की कोई दूसरा app इसका एक ही कारण है की ये app Play Store पे उपलब्ध नहीं है क्योंकि यह गूगल प्ले स्टोर की नीतियों का उल्लंघन करता है इस वजह से आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नही कर सकते हैं.

लेकिन Fm wahtsapp को डाउनलोड करना उतना भी कठिन काम नहीं है की हम डाउनलोड न कर पाए FM Whatsapp को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है.

अगर आप ऑफिसियल wahtsapp का उपयोग करते है तो Fm Whatsapp को अपने फ़ोन में डाउनलोड करने से पहले ऑफिसियल का बैकअप लेके उसे डिलीट करना होगा.

क्युकी अगर whatsapp का बैकअप रखते है तभी उसे वापस fm whatsapp में रिस्टोर कर सकते है नहीं तो आपका whatsapp का पिछला डाला lost हो सकता है.

अगर आप ऑफिसियल Whatsapp को बिना डिलीट किये FM व्हाट्सएप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करते हो तो आपको एरर देखने को मिल सकता है.

Fm whatsapp एप्प को डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करना है जिसके बाद fm whatsapp की APK फाइल को डाउनलोड करके अपने Smartphone में आसानी से इनस्टॉल कर सकते है.

Step 1: सबसे पहले गूगल में “FM Whatsapp Download” टाइप (लिख) कर सर्च करें.

Step 2: पहली वेबसाइट पे क्लिक करें और Fm whatsapp apk को डाउनलोड करें.

Step 3: Download फाइल को Install बटन पर क्लिक करके अपने फ़ोन में install करें.

Step 4: अगर app इनस्टॉल करने पे Unknown Sources लिख कर आ रहा है तो इस तो ऐसी प्रॉब्लम होने पर सेटिंग में जाकर Unknown Sources को इनेबल कर लें.

ये रहे कुछ आसन स्टेप्स जिसकी मदत से अपने फ़ोन में Fm whatsapp को बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

Fm Whatsapp में अकाउंट कैसे बनाये

हमने जाना की Fm Whatsapp Download Kaise Kare अब जानेगे की Fm whatsapp में अकाउंट बनाना बिलकुल आसान है. जिस प्रकार ऑफिसियल whatsapp में अकाउंट बनांते है उसी प्रकार fm whatsapp में भी अकाउंट बनाते है.

अगर फिर भी अकाउंट बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो बस कुछ स्टेप्स की मदत से अकाउंट बना सकते है.

Step 1: सबसे पहले Fm whatsapp ओपन करे और अपना मोबाइल नंबर डाले.

Step 2: मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा जिसे डालकर वेरीफाई करें.

Step 3: इसके बाद ईमेल id अथवा मोबाइल से बैकअप सेलेक्ट करें

Step 4: अब Fm whatsapp इस्तेमाल कर सकते है.

Fm whatsapp के फीचर

Fm Whatsapp Download Kaise Kare

ऑफिसियल whatsapp से ज्यादा फीचर होने के कारण ही Fm whatsapp इतना ज्यादा लोकप्रिय हुआ है इसी वजह से fm whatsapp चलाने का मजा दोगुना हो जाता है. हमने अभी तक ये जाना की Fm Whatsapp क्या है तथा Fm Whatsapp Download Kaise Kare.

चलिए अब जानते है की Fm whatsapp में कुल कितने फीचर है तथा उसका उपयोग हम कैसे कर सकते है.

1: Hide Last Seen – हम हमेशा whatsapp पे अपने आखिरी बार देखे जाने के बारे में चिंता में रहते हैं और कभी-कभी हम नहीं चाहते कि कोई दूसरा हमारे wahtsapp के Last Seen को देखे और हम सभी के last seen को देख पाए,

यह फीचर fm whatsapp में उपलब्ध है इसकी मदत से हम अपने whatsapp सेटिंग में जाकर अपना last seen बंद कर सकते है जिससे कोई दूसरा यह नहीं देख पायेगा की हम कबके ऑनलाइन थे ऐसा करने के लिए सबसे पहले Privacy में जाना है और freeze last seen को बंद कर देना है.

2: View status in FMWhatsApp – यह फिर से FM Whatsapp से जुड़ा एक महत्वपूर्ण फीचर है इस फीचर की मदद से जिन लोगों ने अपने स्टेटस पर स्टोरीज पोस्ट की हैं, वे यह नहीं जान पाएंगे कि आप उनका स्टेटस देख रहे हैं. हम सभी लोगो का स्टेटस देख सकते है लेकिन उनको यह पता नहीं चलेगा की आप उसका स्टेटस देखे है.

3. Hide Blue Tick – इस फीचर की मदद से हम Blue Tick को हाईड कर सकते हैं जिससे सामने वाला ये जान नही पायेगा की आपने उसके द्वारा भेजा गया मैसेज पढ़ा है की नही लेकिन आप ये बात आसानी से जान पाओगे अर्थात किसी भी मैसेज को हम पढ़ सकते है लेकिन भेजने वाले को लगेगा की हम नहीं पढ़े है.

Fm Whatsapp Download Kaise Kare | Fm whatsapp kya hai

4: Hide typing and recording action text – ऑफिसियल whatsapp में हम सभी ने यह देखा है की अगर कोई व्यक्ति मैसेज लिख रहा होता है तो हमें दीखता है की मैसेज लिख रहा है, लेकिन FM whatsapp ये इस फीचर को चालू करके हम hide कर सकते है.

5: Message a number without saving any contact – अक्सर ऐसा होता है की अगर किसी को मैसेज करना होता है तो उसका नंबर सेव करना पड़ता है लेकिन FM whatsapp की मदत से डायरेक्ट मैसेज कर सकते है.

6: Anti Delete Messages – इस फीचर को इनेबल करने के बाद जब कोई आपको मैसेज भेजने के बाद उस मैसेज को डिलीट करता है तो वह मैसेज आपकी तरफ डिलीट नही होता है और आप उसे आसानी से पढ़ सकते हैं.

7: call फीचर – इस फीचर की मदत से हमारे पास केवल उसी का call आ सकता है जिसे हम चाहते है इसके अलावा किसी दुसरे का call नहीं आएगा.

8. Read Deleted Message – इस फीचर की मदत से हम डिलीट हुए मेसेज को पढ़ सकते है अगर कोई व्यक्ति हमें मैसेज करके डिलीट कर दे फिर भी हम उसे देख सकते है.

9. Replace Theme – Official Whatsapp में आपको ग्रीन थीम देखने को मिलती है और आप यूज़ बदल भी नही सकते हो लेकिन FM व्हाट्सएप्प में आप ग्रीन थीम को बदल करके अपनी पसंद की थीम को लगा सकते हैं.

Fm whatsapp के फायदे तथा नुकसान

किसी भी वास्तु या सामान के दो पहलु होते है उसी प्रकार Fm wahtsapp के दो पहलु है पहला फायदा और दूसरा नुकसान तो चलिए एक-एक कर दे जानते है.

Fm whatsapp फायदे

  • इसमें Anti Delete फ़ंक्शन है, जो प्रेषक को आपके द्वारा भेजे गए संदेशों को हटाने से रोकता है.
  • थीम स्टोर में उपलब्ध हजारों थीम में से आप अपनी पसंद की कोई भी थीम चुन सकते हैं.
  • आप FM WhatsApp के माध्यम से 700MB से अधिक आकार वाली फ़ाइलें भेज सकते हैं.
  • जब हम किसी मैसेज, फोटो, video को शेयर करेंगे तो फोर्वोर्ड का आप्शन नहीं दिखायेगा.

Fm whatsapp के नुकसान

  • यह ऑफिसियल whatsapp नहीं है इस लिए इसके अपडेट ज्यादा देरी से मिलती है.
  • यह ऑफिसियल app नहीं है इस लिए इसका उपयोग करने से सुरक्षा से जुड़े जोखिम हो सकते हैं.
  • हमारे और आपके द्वारा भेजे गये और प्राप्त संदेशों के लिए कोई एन्क्रिप्शन नहीं है, इसलिए डेवलपर उन्हें पढ़ने में सक्षम हो सकता है.
  • यदि आपको कोई बग या त्रुटि दिखाई देती है तो आप उसकी रिपोर्ट नहीं कर सकते.

Fm को अपडेट कैसे करें

एफएम whatsapp को अपडेट करना बहुत ही आसान है. अगर fm wahtsapp अपडेट होना होता है तो यह पहले ही पता चल जाता है की इसे अपडेट करना है.

क्युकी जैसे ही fm whatsapp खोलते है तभी एक अपडेट का warning दीखता है और whatsapp नहीं खुलता है अचानक बंद हो जाता है. इसे अपडेट करने के लिए fm whatsapp खोलकर अपडेट के बटन पे क्लिक करके अपडेट कर ले फिर fm whatsapp का आनंद ले सकते है.

इसे भी पढ़े:-

Fm whatsapp से सवाल-जवाब

क्या Fm whatsapp ऑफिसियल whatsapp से अलग है?

जी हाँ Fm whatsapp ऑफिसियल whatsapp से बहुत अलग है, इसमें सभी प्रकार के एडवांस फीचर मिलते है जो ऑफिसियल whatsapp में उपलब्ध नही है.

क्या Fm whatsapp को अपडेट कर सकते है?

जी हाँ Fm whatsapp को बिल्कुल अपडेट कर सकते है जब भी अपडेट आता है तो fm whatsapp के डिस्प्ले पे अपडेट का बटन दिख जाता है जिसपे क्लिक करके हम उसे अपडेट कर सकते है.

क्या Fm whatsapp का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

जी नहीं अगर आप Fm whatsapp का इस्तेमाल करते है तो आपका whatsapp सुरक्षित नहीं है इसमें केवल ऑफिसियल whatsapp से ज्यादा फीचर मिलते है.

Fm का उपयोग हमें क्यों करना चाहिए?

Fm whatsapp में ऑफिसियल whatsapp से ज्यादा फीचर मौजूद है इस लिए हमें Fm whatsapp का उपयोग करना चाहिए.

Conclustio निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने यह सिखा की Fm Whatsapp क्या है तथा Fm Whatsapp Download Kaise Kare, Fm Whatsapp Download Kaise Karte Hai.

उम्मीद करता हु यह लेख आपको पसंद आया होगा अगर इस लेख से आपको कुछ नया सिखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और उन्हें भी बताये की Fm Whatsapp क्या है तथा Fm Whatsapp Download Kaise Kare.

इस लेख के बारे में अगर कोई सवाल पूछना चाहते हो या कोई सुझाव देना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये, आपके एक कमेंट से हमें कुछ नया सिखने का मौका मिलेगा.

यह एक बेहतरीन फीचर वाला whatsapp है. आप भी इसका इस्तेमाल करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *