Skip to content

2 step verification enable and protect your gmail security

हेल्लो, आज का ये पोस्ट हिंदी में है. इस पोस्ट में हम gmail security के बारे में बताएँगे और साथ ही ये बताएँगे की 2 step verification क्या होता है और ये हमारे gmail account के लिए कितना जरुरी है.

Gmail Security

आज हम जब किसी भी online कार्य को करते है तो सबसे पहले gmail security के ऊपर ज्यादा ध्यान देते है. ऐसे में क्या आप कभी इस बात पर गौर किये है की क्या आपका gmail account सिक्योर है. यदि हां तो कैसे…? 2 step verification आप अपने जीमेल को कैसे सिक्योर करते है .

क्या आप 2 step verification का उपयोग करते है. यही हां तो आपका gmail account बिलकुल सिक्योर है. आप इन तरीको का उपयोग करके अपने Gmail security को बढ़ा सकते है.

1.   2 step verification

अगर कोई हैकर या कोई भी आदमी को हमारे gmail account के पासवर्ड की जानकारी हो जाती है तो वह आसानी से हमारे account में loging कर सकता है. और हमारा सारा डाटा चुरा सकता है. इससे बचने के लिए हमें 2 step verification को on करना होगा.

इसका उपयोग करने के बाद जैसे आप अपने gmail account में login करने के बाद आपको एक OTP डालना होता है जो आपके द्वारा दिए गये mobile number पे आता है.

2 step verification ko kaise On kare

2 step verification on करने के लिए  gmail account में जाये और Google Account पे click करे.और  sign-in & security पे जाये और Password & sign-in method पे जाने के बाद 2 step verification को Enable करे और Get Started का बटन को प्रेस करे.

अब आप अपना वह Mobile Number डाले जिसपे आप अपना OTP को मंगाना चाहते है.

अब आप किसी एक option को select करे (Text Message and Phone Call) और Next के बटन को press करे. अब आपके phone पे एक OTP आएगा जिसे दुबारा से डाले. और Next पर क्लिक करदे. अब आपका process कम्पलीट हो गया है.

2 step verification

 

2. Tired of typing verification codes (Google prompt)

इसके उपयोग से हमें login करने में आसानी होती है क्यों की इसमें हमे OTP नहीं डालना होता है. बाद अपने Android phone पे केवल gmail को login करना होगा और उसके बाद google prompt को on करे.

अब आप कभी भी अपना gmail को loging करते है तो पासवर्ड डालने के बाद केवल आपके phone पे के popup open होगा जिसे YES  करना होगा. अब आप अपने gmail में login हो जायेंगे.

3. Backup codes

यह से एक कोड मिलता है जिसे हम login के समय या password forget के समय उसे कर सकते है. इसमें लगभग कुल 10 कोड होते है.

Use All Security :

इसमें gmail security के सभी option है आप किस एक को select करके verify कर login कर सकते है.

 

अगर आपको किसी भी प्रकारका प्रोब्लम या आपका कोई सवाल हो तो Please  Comment करके जरुर बताये.आप हमसे Contact भी कर सकते है .

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *